जालोर में जालोर सेवा केंद्र में बाल व्यक्तित्व विकास समर कैंप प्रेरणा का समापन, कहानी में शगुन और ड्राॅइंग, फैंसी ड्रेस व ब्रेनजिंग गेम तीनों में रक्षिता टॉप पर

जालोर। जालोर सेवा केंद्र में बाल व्यक्तित्व विकास समर कैंप प्रेरणा का समापन जादूगर बीके धनेश्वर भाई के जादू से हुआ। बच्चों ने करतब देख खूब तालियां बजाईं। शिविर की शुरुआत बीके शिल्पा दीदी की प्रेरणादायक कहानी से हुई। बीके कांता दीदी ने बच्चों को राजयोग का अभ्यास करवाया।




कोरियोग्राफर साहिल खान, डांस टीचर रीतू, रोटेरियन सपना, अधीक्षण अभियंता गोपाल राम और रिटायर्ड प्रिंसिपल सरदार सिंह चारण के निर्देशन में डांस प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। कहानी वाचन प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में शगुन चौधरी पहले, रक्षित चौधरी दूसरे और आराध्या पुंसल तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में हर्षित परिहार पहले, जतिन दूसरे और कविश तीसरे स्थान पर रहे।




ड्राॅइंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रक्षिता चौधरी पहले, आराध्या पुंसल दूसरे और पीयूष मेवाड़ा तीसरे स्थान पर रहे। जूनियर वर्ग में मुस्कान पहले, तनिष्का राजपुरोहित दूसरे और आर्यन राणा तीसरे स्थान पर रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रक्षिता चौधरी पहले, आराध्या पुंसल दूसरे और शगुन चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में ऋषभ राज पहले, उमंग दूसरे और कावेरी तीसरे स्थान पर रहे। ब्रेनजिंग गेम में रक्षिता पहले, तनिष्का सोलंकी दूसरे और वेदिका तीसरे स्थान पर रहीं। डांस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में आराध्या पुंसल पहले, उत्तम कुमार दूसरे और तनिष्का सोलंकी तीसरे स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग में ऋषभ राज पहले, तनिष्का राजपुरोहित दूसरे और उमंग सोलंकी तीसरे स्थान पर रहे।


------------- विजेताओं को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और स्लोगन कार्ड देकर सम्मानित किया समापन समारोह में इंजीनियर बीएल सुधार, डॉक्टर दलीचंद पुंसल और सुरेश सोलंकी ने विजेताओं को मोमेंटो, प्रमाण पत्र और स्लोगन कार्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजू दीदी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post